एंटीमैटर पर भी होता है गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

एंटीमैटर को लेकर वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

इनके मुताबिक, एंटीमैटर पर पहली बार गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव देखा गया है.

यानी 1915 में महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा की गई भविष्यवाणी सच लग रही है.

क्योंकि, अभी तक एंटीमैटर को नीचे गिरते नहीं देखा गया था.

पहली बार एंटीमैटर कणों को गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से नीचे गिरते देखा गया है.

ये दावा यूरोप की भौतिकी प्रयोगशाला (CERN) के वैज्ञानिकों ने किया है.

इस खोज ने वैज्ञानिकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

अब वे यह जानना चाहते हैं कि एंटीमैटर किस गति से नीचे गिरता है?

बता दें कि एंटीमैटर को दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ माना जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें