ये है धरती का 'जुड़वां' ग्रह, 8 महीने का होता है 1 दिन

वीनस, सूर्य से दूसरा ग्रह है और धरती का पड़ोसी है.

इसे धरती का 'जुड़वां' ग्रह कहा जाता है क्योंकि साइज और घनत्व में ये पृथ्वी के लगभग बराबर है.

शुक्र का तापमान 475 डिग्री सेल्सियस तक होता है.

वीनस का एयर प्रेशर धरती से 90 गुना ज्यादा है.

वीनस अपनी धुरी पर काफी धीमे घूमता है.

वीनस पर धरती की तुलना में एक दिन 243 दिनों का होता है.

ये ग्रह धरती की तुलना में सूर्य का चक्कर ज्यादा तेजी से लगाता है.

इस वजह से यहां पर 1 साल सिर्फ 225 दिनों का ही होता है.

यहां पर सल्फ्यूरिक एसिड का घना कोहरा हमेशा छाया रहता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें