ये है भूतिया आईलैंड, जिंदा जला दिए गए थे लाखों लोग

इटली का एक रहस्यमई द्वीप है, जिसे भूतिया बताया जाता है.

यह इटली के वेनिस शहर और लिडो के बीच वेनेशियन खाड़ी में स्थित पोवेग्लिया द्वीप है. 

यहां लाखों लोगों को जिंदा जला के मारा गया था. 

साल 1968 में लोगों ने इसे छोड़ना शुरू कर दिया. 

वहीं इटली की सरकार ने यहां जाने से रोक लगाया हुआ है. 

अगर इसके इतिहास की बात करें, तो इटली में सैकड़ों साल पहले प्लेग महामारी फैली थी. 

प्लेग का कोई इलाज नहीं था और जब सरकार कुछ न कर सकी तो द्वीप पर मौजूद 1 लाख 60 हजार लोगों को जलवा दिया. 

जिसके बाद से इस बीमारी ने और खौफनाक रूप ले लिया, और तेजी से काला बुखार फैलने लगा.

इसके बाद सरकार ने सभी मृत शरीरों को दफना दिया, तब से कहा जा रहा है कि यहां लाखों लोगों का आत्मा मडरा रहा है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें