सुनार ऐसे तैयार करता है सोने की अंगूठी

सोने की अंगूठी पहनना हम सभी को पसंद होता है.

एक सोने की अंगूठी को बनने में पांच घंटा लगता है.

जिसमें तीन कारीगर शामिल होते हैं.

सबसे पहले सोने के छोटे से टुकड़े को आधे घंटे तक आग में तपाया जाता है. 

फिर इसे पीसकर लंबा कर लिया जाता है. 

इसके बाद कारीगर लगभग दो घंटे अंगूठी के कैप को आकार देते हैं. 

एक सोने के छल्ले से उस कैप को जोड़ा जाता है. 

इसके बाद अंगूठी को एक पूरा आकर मिल जाता है. 

अंगूठी को तेजाब में 15 मिनट तक तेज आंच पर रख कर साफ किया जाता है.

मशीन के जरिए इस पूरी अंगूठी को चमक दी जाती है.

यहां से अंगूठी को रत्न जड़ने के लिए भेज दिया जाता है.

अंगूठी को गर्म पानी, ठंडा पानी के साथ ही तेजाब में डालकर चमक लाई जाती है.