भारत में जन्मा क्रिकेटर दूसरे देश से WC में उतरेगा

वर्ल्ड कप 2023 में कई भारतीय मूल के क्रिकेटर खेलेंगे.

नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर तेजा निदामानारू भी भारत में जन्मे हैं.

तेजा का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 1994 में हुआ था.

 नीदरलैंड्स शिफ्ट होने से पहले वो सालों न्यूजीलैंड में रहे.

उन्होंने 2018 में ऑकलैंड के लिए लिस्ट-ए डेब्यू किया था.

पिछले साल नीदरलैंड्स से खेलने की क्वालिफिकेशन हासिल की.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू पर फिफ्टी ठोकी थी.

WC क्वालिफायर में नीदरलैंड्स के लिए सबसे तेज शतक ठोका था.

वनडे में 2 शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें