बिहार का किसान इस सब्जी की खेती से हुआ मालामाल!

बिहार के वैशाली जिले में गोभी की खेती ने एक किसान की तकदीर बदल दी.

लालगंज के रिखर गांव निवासी रवींद्र सिंह ने गोभी के डॉन-75 प्रभेद की खेती शुरू की है.

हर चार महीने पर गोभी बेचकर चार लाख रुपये तक की कमाई करते हैं. 

किसान ने बताया कि वे पहले देहाती नस्ल की गोभी की खेती करते थे.

लेकिन इससे ज्यादा मुनाफा नहीं होता था. 

अब डॉन-75 प्रभेदकी गोभी की खेती करते हैं.

तो अच्छा फलन होता है. इसका रेट भी अच्छा मिल जाता है.

प्रतिदिन 500 पीस गोभी निकला रहा है. 

इससे हर रोज 12500 रुपए की कमाई हो जाती है.