इस मंदिर में नारियल बांधने से पूरी होती है हर मनोकामना!

अब बिहार में भी भगवान खाटू श्याम का दर्शन कर सकते हैं. 

इसके दर्शन के लिए आपको बिहार के सीतामढ़ी जिला जाना होगा. 

यहां आप शहर के कोर्ट बाजार स्थित खेमका कॉलोनी में खाटू श्याम का दर्शन कर सकते हैं. 

यहां खाटू श्याम के तर्ज पर हीं श्याम मंदिर का निर्माण कराया गया है. 

मंदिर में स्थापित खाटू श्याम की प्रतिमा राजस्थान के खाटू श्याम से हीं लाई गयी है.

इस मंदिर के चारो तरफ साकारात्मक उर्जा का संचार होता है.

इस मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामना पुर्ण होती है. 

इस मंदिर में मन्नत मांगने से पहले नारियल बांधने की परंपरा है. 

मान्यता है मंदिर के पीछे वाले हिस्से में नारियल नहीं बांधा तो मन्नत पूरी नहीं होगी. 

इस मंदिर का निर्माण 12 वर्ष पूर्व हुआ था: पंडित जितेंद्र मिश्र .