चखना है अपने राज्य के खाने का स्वाद, तो दिल्ली में जाएं यहां

दिल्ली के अशोका रोड स्थित आंध्र भवन कैंटीन में आप साउथ इंडियन खाना खा सकते हैं.

यहां साउथ की इटली सांभर से लेकर स्वादिष्ट डोसे का स्वाद चखने को मिलेगा. 

गुजराती खाने का लुफ्त उठाने के लिए आप चाणक्यपुरी में स्थित गुजरात भवन जाएं. 

यहां आपको भाकरवड़ी, थेपला,फरसान,कथोड़ और पापड़ खाने को मिलेंगे.

बंगाल की मिठाई या स्वादिष्ट मछली का स्वाद के लिए बाराखंबा रोड में बंगा भवन स्थित है. 

यहां आप मसालेदार बंगाली मटन करी, सोरस हिलसा, भापा हिलसा जैसे व्यंजन खा सकते हैं. 

जम्मू कश्मीर के व्यंजन का स्वाद आपको चाणक्यपुरी में स्थित जम्मू कश्मीर हाउस में मिलेगा.

इस कैंटीन का सबसे मशहूर डिश मटन रोगन जोश है. 

नॉनवेज लवर के लिए औरंगज़ेब रोड पर स्थित नागालैंड हाउस बेस्ट ऑप्शन है. 

यहां आपको मसालेदार ग्रेवी के पोर्क रिब्स, स्मोकी पोर्क व ड्राई फिश का स्वाद मिलेगा.