ठेले पर पकौड़ी बेचने वाले की बेटी बनी IAS

कहानी दीपेश कुमारी और उनके पेरेंट्स के संघर्ष की है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

घर में 5 बच्चों व मां-पिता ने आर्थिक तंगी देखी.

पिता गोविंद 25 सालों से भजिया-पकौड़ी बेचते हैं.

मां-पिता ने कम में गुजारा कर, बच्चों को अच्छी शिक्षा दी.

दीपेश के 10वीं में 98%, 12वीं में 89% आए. जोधपुर के कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग किया.

IIT बॉम्‍बे से एमटेक किया और दूसरी बार में UPSC CSE क्‍लियर किया.

 UPSC CSE 2021 में AIR 93वीं पाकर IAS बनीं.

बेटी के IAS बनने के बाद भी पिता ने ठेला लगाना जारी रखा.

दीपेश के 2 भाई MBBS कर रहे हैं, एक बहन डॉक्टर है. एक भाई पिता के साथ काम करता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें