NEET PG में फेल?MD MS में मिलेगा दाखिला?

NEET-PG से PG मेडिकल सीटों पर दाखिला मिलता है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

PG मेडिकल में दाखिले के लिए नीट-PG की परसेंटाइल पर MCC के फैसले से सब चौंका गए.

MCC ने कहा, इस साल बची खाली PG सीटों के लिए एलिजिबिलिटी 0 परसेंटाइल कर दी जाएगी.

0 परसेंटाइल मतलब, NEET-PG में 0 नंबर या निगेटिव मार्क्स.

PG मेडिकल कॉलेजों में करीब 13 हजार सीटें खाली हैं.

पहली बार एलिजिबिलिटी कट-ऑफ को पूरी तरह से हटाया है.

NEET-PG जुलाई काउंसलिंग में कट-ऑफ परसेंटाइल 50 थी.

NEET PG कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट है. दूसरे राउंड के बाद 13245 सीटें खाली रह गईं.

नीट पीजी से MD, MS, DNB में एडमिशन मिलता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें