खान नहीं.. अब रहमान सर की मची धूम!

पटना के एक आदमी ने महज 11 रुपये में कोचिंग देकर आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को IAS बना दिया है. 

धर्म से मुस्लिम लेकिन कर्म से एक हिंदू. हनुमान भक्त. 

नाम है रहमान सर आज डिजिटल गुरु के नाम से चर्चित हैं. 

पहली बार सुर्खियों में तब आए जब 1994 में बिहार में 4,000 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती हुई.

जिनमें से 1,100 रहमान सर के क्लास से थे. 

गुरु रहमान ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद के बिना ही शादी की थी.

उस समय में हिंदू-मुस्लिम में शादी करना बड़ी बात थी. 

इन मुश्किल भरे हालात में भी उन्होंने अपना हौसला बरक़रार रखा.  

अब तक डेढ़ लाख से अधिक छात्रों को पढ़ाया है, जिनमें से 7856 छात्रों को SI, 167 DSP आदि .