इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

रामकृष्ण फॉर्जिंग्स के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है

इस कंपनी ने लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म में भर-भरकर रिटर्न दिया है

अब यह इस वित्त वर्ष 2023-24 के पहले अंतरिम डिविडिंड को लेकर ऐलान करने जा रही है

कंपनी ने 30 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी भेजी है

उसके मुताबिक इस पर 19 अक्टूबर 2023 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में फैसला किया जाएगा

देश की दूसरी सबसे बड़ी फोर्जिंग कंपनी रामकृष्ण फोर्जिंग्स के बोर्ड ने इसे क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है

इस फैसले को अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है और इसके लिए कंपनी ने 28 अक्टूबर को एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग बुलाई है

रामकृष्ण फोर्जिंग्स का शेयर 30 जनवरी 2009 को महज 5.04 रुपये में मिल रहा था. अब यह 643.40 रुपये में मिल रहा है 

15 साल से भी कम समय में इसने 79 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

इस वित्त वर्ष में अब तक यह 125 फीसदी चढ़  चुका है

इसके बाद 11 महीने में ही यह करीब 300 फीसदी उछलकर 1 सितंबर 2023 को 752.80 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया