पढ़ाई करने के लिए क्रिकेट खेलता था स्पीड का सौदागर 

हारिस रऊफ ने टेप बॉल से किया था अपने करियर का आगाज.

शुरूआती समय में पढ़ाई के लिए क्रिकेट खेलते थे हारिस रऊफ.

दरअसल, इनाम में मिली राशि से अपना फीस चुकाते थे रऊफ.

हारिस रऊफ के पिता नहीं भर पाते थे उनके स्कूल का फीस.

क्रिकेट के अलावा वह एक्स्ट्रा आमदनी के लिए रविवार को बेचते थे स्नैक्स.

हारिस रऊफ की मां का सपना था कि उनका खुद का घर हो.

हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं 91 इंटरनेशनल मुकाबले.

इस बीच हारिस रऊफ को 89 पारियों में मिली है 137 सफलता.

पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजों में शुमार हैं हारिस रऊफ.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें