क्या AI मानव बुद्धि से भी तेज होगा

क्या AI मानव बुद्धि से भी तेज होगा

जापान के दिग्गज इन्वेस्टमेंट ग्रुप सॉफ्टबैंक के CEO मासायोशी सन का मानना है 

कि आर्टिफीशियल जनरल इंटेलिजेंस 10 वर्षों के अंदर हकीकत बन जाएगी

AGI ऐसा AI है जो लगभग सभी क्षेत्रों में Human इंटेलिजेंस से आगे निकल जाता है

सॉफ्टबैंक वर्ल्ड कॉरपोरेट कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सन ने कहा कि AGI सभी Human इंटेलिजेंस के टोटल से दस गुना अधिक बुद्धिमान होगा

सन ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह एकमात्र व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि AGI एक दशक के अंदर आ जाएगा

आगे कहा कि यह कहना गलत है कि AI इंसानों से ज्यादा स्मार्ट नहीं हो सकता क्योंकि इसे इंसानों ने ही बनाया है

AI अब इंसानों की तरह ही खुद से सीख रहा है, खुद से ट्रेन हो रहा है और खुद से अनुमान भी लगा रहा है

मासायोशी सन ने कॉन्फ्रेंस में आर्टिफीशियल सुपर इंटेलिजेंस का कॉन्सेप्ट भी पेश किया

इसे लेकर उन्होंने दावा किया कि यह 20 वर्षों में साकार हो जाएगा और Human इंटेलिजेंस से 10,000 गुना आगे निकल जाएगा

सन ने बताया कि सॉफ्टबैंक ने अपने व्यवसाय के सभी क्षेत्रों में AI का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है