न ग्रह है न तारा...लेकिन पृथ्वी से 11 गुना बड़ा! अंतरिक्ष में ऐसा क्या दिखा? 

सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति जितनी बड़ी भी चीज वैज्ञानिकों ने खोज निकाली है.  

NASA के वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से एक अद्भुत चीज की खोज की है.

वैज्ञानिक ओरियन नेबुला का सर्वे कर रहे थे, तभी एक ऐसा कुछ दिखा जो न तो ग्रह था और न ही तारा. 

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह पृथ्वी से 11 गुना बड़ा है. 

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने इसे लेकर 2 थ्योरी दी. 

एजेंसी के मुताबिक, ये विशालकाय वस्तु ऐसी जगह विकसित हुई होगी जहां किसी तारे के विकसित होने के लिए पर्याप्त वातावरण न रहा हो.

वहीं यह भी माना गया कि यह कोई ग्रह भी हो सकता है और गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से अपने सितारे से छिटककर दूर चला आया है.

वैज्ञानिक दूसरी थ्योरी को ज्यादा तार्किक मान रहे हैं. लेकिन अब इसे लेकर शोध किया जा रहा है, ताकि स्पष्ट हो सके कि यह अजीब वस्तु क्या थी. 

 जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप वही है जिसके जरिए वैज्ञानिकों को हमारे सौरमंडल, अंतरिक्ष और ब्लैक होल के बारे में तमाम नई जानकारियां मिली हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें