खाने की वो 8 चीजें, 

जिनमें होती है सबसे ज्यादा मिलावट

दुनिया में यूं तो ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो मिलावटी होती हैं पर कुछ सबसे ज्यादा फेक होती हैं.

ट्रफल- एक तरह का फंगस है जो महंगा बिकता है. दूसरे फंगस को ट्रफल की तरह बेचा जाता है.

शहद- दुनिया में बिकने वाला एक-तिहाई शहद असल में शहद नहीं है. उसमें कॉर्न सिरप, ग्लूकोस मिला देते हैं.

सी फूड- मछली में सबसे ज्यादा घपलेबाजी की जाती है. सस्ती पैक्ड मछली को महंगा बताकर बेचा जाता है.

कॉफी- कॉफी में कई बार रोस्टेड कॉर्न, ग्रेन, और जले हुए कागज तक मिला दिए जाते हैं.

ऑलिव ऑयल- जैतून के तेल में कई बार सनफ्लावर और सोयाबीन का तेल मिलाकर बेचते हैं.

वनीला- वनीला के नाम से कई बार दूसरे प्रोडक्ट्स को बेचा जाता है.

केसर- केसर की जगह पौधों की जड़ें, घोड़े के बालों को मिलाकर बेच देते हैं.

कैवियर- ये मछली का अंडा है जो बेहद महंगा बिकता है. कई बार दूसरी मछलियों के अंडों को इसकी जगह बेचते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें