Tilted Brush Stroke

वो बकरी जो सांप को चबा जाती है

Tilted Brush Stroke

मार्खोर जंगली बकरी है, जो हिमालयन इलाकों में पाई जाती है.

Tilted Brush Stroke

इसे लेकर बहुत सी किंवदंतियां हैं. माना जाता है कि ये सांप की दुश्मन नंबर एक है.

Tilted Brush Stroke

जहां रहती है, वहां उन्हें खोज-खोज कर मार देती है.

Tilted Brush Stroke

 पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का प्रतीक चिंह सांप चबाती हुई मार्खोर बकरी है.

Tilted Brush Stroke

ये पशु पाकिस्तान का नेशनल एनीमल भी है.

Tilted Brush Stroke

 दरअसल मार्खोर एक फ़ारसी शब्द है जिसका अर्थ होता है 'सांप खाने वाला' या 'सांप-हत्यारा'.

Tilted Brush Stroke

सच्चाई ये है कि मार्खोर जहां भी सांप को देख लेती है, उन्हें अपने शक्तिशाली खुरों से मार देती है. 

Tilted Brush Stroke

ये ताकतवर होती है. 6 फीट तक ऊंचे कद की होती है, वजन 240 पाउंड तक होता है.

Tilted Brush Stroke

इसके जबड़े से पेट के नीचे तक फैली हुई एक घनी दाढी होती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें