इस शख्स ने बना दी बिना डीजल-पेट्रोल से चलने वाली कार

अक्सर पेट्रोल-डीजल की बढ़ते कीमतों की खबर आपके होश उड़ा देती होंगी.

लेकिन सोचिए अगर आपकी गाड़ी बिना पेट्रोल और डीजल के चलने लगे तो कैसा लगेगा?

गाजियाबाद के अजहरुद्दीन ने एक ऐसी कार का इन्वेंशन किया है जो बिना पेट्रोल और डीजल से चलती है.

अजहरुद्दीन हाई स्कूल में देश का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर बनाकर तैयार किया था. 

इसके बाद उन्होंने बैटरी से चलने वाली कार का निर्माण किया था.

अब यह अजहरुद्दीन का एक खास और बेहद ही अनोखा इन्वेंशन है. 

यह कर पूरी तरीके से सोलर ऊर्जा से चलेगी. 

इस कार में एक वक्त पर 12 लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं. 

अब आपको चार्जिंग स्टेशन ढूंढ़ने की टेंशन खत्म हो जाएगी.