वाह! राजस्थान में यहां मिलते हैं चांदी के फर्नीचर

उदयपुर की ओल्ड सिटी में  K.G. हैंडीक्राफ्ट शॉप है.  

जहां आपको राजा-महाराजाओं वाले शाही फर्नीचर मिलेंगे. 

लेकिन अब यह ऑर्डर पर तैयार किये जाते है. 

संचालक कमलेश उनके परिवार संग लकड़ी पर चांदी चढ़ाने का काम करते हैं. 

यह काम सागवान की लकड़ी पर चांदी की नक्काशी करते हुए किया जाता है.

सागवान से बने लकड़ी के फर्नीचर पर शुद्ध चांदी की चादर चढ़ाई जाती है.  

चांदी से बनने वाले इन खास फर्नीचर में पलंग से लेकर ड्रेसिंग तक बनाए जाते है. 

इसके अलावा यहां कई सजावटी और आकर्षक फर्नीचर तैयार किए जाते हैं. 

इस तरीके के फर्नीचर बनाने की खास तौर पर डिमांड की जाती है.