कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि?

हिंदू पंचाग के अनुसार, साल में कुल चार नवरात्रि होती हैं. 

इसमें चैत्र और शारदीय के साथ दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. 

अश्विन मास में पढ़ने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्र कहते हैं. 

इस पर्व में नौ दिनों में देवी के अलग अलग स्वरूप के पूजन का विधान है. 

ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के नौ दिनों में देवी के उपासना से शत्रुओं का नाश होता है. 

इसके अलावा घर में सुख,शांति और समृद्धि बनी रहती है.

इस बार नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से हो रही है.

इसका समापन 24 अक्टूबर को दशहरा के दिन होगा. 

15 अक्टूबर को सुबह 11:40 मिनट से लेकर 12:42 मिनट का समय कलश स्थापना के लिए बेहद शुभ है.