उत्तरप्रदेश के इस बाजार में मिलेंगे देसी और विदेशी पक्षी 

पक्षी पालना मनुष्य की पसन्द व शौक रहा है. 

सहारनपुर जिले में मशहूर कम्बो पुल के निकट एक बाजार है. 

जहां तरह-तरह के सुंदर पंछियों का व्यापार होता है. 

इस बाजार में स्वदेशी ही नही, बल्कि विदेशी चिड़िया भी बेची जाती हैं.

इनका व्यापार करने वाले लोग वर्षो से यही काम कर रहे हैं.

व्यापारी दिल्ली से पंछी लाकर सहारनपुर में बेचते हैं. 

व्यापारी रिफाकत ने बताया कि इस कारोबार से उनका घर खर्च चलता है. 

दुकानदार प्रति पंछी करीब तीन सौ के हिसाब से ग्राहक को बेचते हैं.

रिफाकत ने बताया कि पंछी पालन राजा महाराजाओं का शौक हुआ करता था.