इस अनोखे Idea ने इस किसान की बदल दी किस्मत!

देश के कई राज्‍यों में गन्‍ने की खेती होती है. 

बागपत के एक किसान की गुड़ के कारोबार से किस्मत बदलने की कहानी चर्चा में है. 

वह गुड़ बेचकर एक साल में लाखों रूपये कमाते हैं. 

यह किसान अपने खेत में प्राकृतिक तरीके से गन्ने उगाता है.

उसके बाद अपने कलेसर पर गुड़ तैयार करता है.

वह करीब 35 बीघा जमीन पर प्राकृतिक तरीके से गन्ने की खेती करते हैं. 

वह गन्ने को बाजार में बेचने के बजाए कलेसर पर गुड़ तैयार करते हैं. 

इसकी बाजार में कीमत 180 से लेकर 250 रूपये किलो तक होती है.

इस गुड़ से हर महीने में 2 लाख और साल में करीब 22-24 लाख रूपये कमा लेते हैं.