इस खेती से किसान हुआ मालामाल!

यूपी के हरदोई में किसान केले की खेती से लाखों रुपये कमा रहे हैं.

हरदोई के इस शख्स ने लगभग 14 एकड़ में केले की खेती की है.

इससे पहले वह गेंहूं गन्ना धान आदि की खेती किया करते थे.

इसकी फसल उगाने के लिए महाराष्ट्र के जलगांव से पौधे मंगाते हैं. 

यह फसल लगभग 13 माह में पक कर तैयार होती है. 

किसान 70 बीघे के खेत मे फसल उगाएं है. 

जिसकी लागत लगभग 25 हजार रुपये आई है.

वहीं 50 हजार रुपये तक की बचत हो जाती है. 

इससे वो लगभग 15 लाख की कमाई कर रहे हैं.