इस फूल से दाद, खुजली,सफेद दाग जैसी बीमारी होगी दूर 

मप्र के ग्रामीण इलाकों में कनेर के फूल का पेड़ होता है. 

इसका आयुर्वेद में बड़ा ही महत्व है. 

इसकी पत्तियों से लेकर फूल तक कई औषधीय गुण पाए जाते हैं.  

जिसका प्रयोग घाव को भरने और सूखने में किया जाता है.

यह पुष्प सिर दर्द ,दंत पीड़ा और फोड़े-फुंसियों में फायदेमंद होता है. 

इसकी पत्तियों का लेप दाद, खाज, खुजली में राहत पहुंचाता है.

आयुर्वेद चिकित्सा डॉ दीप्ति ने बताया कि कनेर के फूल का बड़ा महत्व है. 

इतना ही नहीं यह पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है.

साथ ही सफेद दाग धब्बे, झुर्रियां के लिए यह फूल बेहद कारगर है.