साल में सिर्फ 16 दिन बनता है यह लड्डू

राजस्थान की पहचान यहां की लोक संस्कृति से नहीं बल्कि धर्म, कर्म से भी है.

यहां श्राद्ध पक्ष में ऐसा लड्डू बनता है जिसका स्वाद लाजवाब है.

साथ ही इसका नाम भी काफी अलग है. 

ये विशेष रूप से सिर्फ श्राद्ध पक्ष में बनने वाला पंसदारी लड्डू  है. 

पंसदारी का लड्डू आटे और सूजी से बनता है.

ड्राई फ्रूट से भरपूर यह लड्डू आपको सिर्फ श्राद्ध पक्ष के 16 दिनों में दिखेगा.

इस स्पेशल लड्डू की महक अपको दीवाना बना देगी. 

इस ख़ास लड्डू का श्राद्ध पक्ष में काफी महत्व है. 

इस विशेष लड्डू को बनवाने के लिए लोग एडवांस ऑडर देते है.