रसगुल्ला और गुलाब जामुन से फेमस है मधुबनी की यह मिठाई

मधुबनी के इस दुकान में अपको बर्फी, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पेड़ा आदि मिठाई मिलेगी.

लेकिन सबसे ज्यादा यहां बर्फी बिकती है. 250 KM दूर से लोग यहां बर्फी खरीदने आते हैं.

बर्फी मिठाई मधुबनी में अपको मुश्किल से ही मिलेगी. 

अगर आप मिठाई खाने के शौकीन हैं, तो आप एक बार मधुबनी जिले के जोगिया चौक जरूर आएं.

यहां अपको खास तरह की बर्फी मिलेगी, जो भैंस के शुद्ध दूध के खोए से बनाई जाती है.

यह मिठाई इतनी फेमस हैं कि इसे खाने के लिए जिले भर के लोग नेपाल बॉर्डर पर चले जाते हैं. 

इस मिठाई की जितनी तारीफ की जाए, उतना कम है. 

मधुबनी के इस दुकान का नाम चंदन स्वीट्स है. 

इस दुकान का नाम ही लोगों के लिए काफी है.