सोलार इंडस्ट्रीज के शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का हाई

सोलार इंडस्ट्रीज के शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का हाई

Solar Industries के शेयरों में 9 अक्टूबर को पहले तेजी आई थी लेकिन अंत में यह गिरकर बंद हुआ

Solar Industries के शेयरों में पहले आज 4% की तेजी आई थी और इसने अपना 52 हफ्तों का हाई छुआ था

इसके पीछे प्रमुख फैक्टर कंपनी को कोल इंडिया से मिला 1853 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर है

इस ऑर्डर के मिलने की सूचना Solar Industries ने शेयर बाजारों को शनिवार को दी थी. कंपनी एक्सप्लोसिव बनाती है

 इसके बाद 9 अक्टूबर को सुबह कंपनी का शेयर BSE पर 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 5359.95 रुपये पर खुला

इस साल अब तक कंपनी का शेयर 17 प्रतिशत चढ़ चुका है

Solar Industries नागपुर बेस्ड कंपनी है और इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव और डिफेंस सेगमेंट में काम करती है

Solar Industries को कोल इंडिया से मिले ऑर्डर के तहत इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव की बल्क सप्लाई की जानी है. यह कॉन्ट्रेक्ट दो साल में पूरा होने की उम्मीद है

Solar Industries की गिनती एक्सप्लोसिव और एक्सप्लोसिव एक्सेसरीज के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स में होती है

कंपनी कोल इंडिया के अलावा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान जिंक और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड को भी प्रमुख तौर पर सप्लाई करती है