इस अनोखे फूल के फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

मप्र के दमोह में ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर कनेर के फूल मिल जाते हैं. 

इसकी पत्तियों से लेकर फूल और छाल में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं.

यह फूल देखने में जितना सुंदर प्रतीत होता है.

उतना ही औषधि गुणो से भरा हुआ है. 

यह पुष्प सिर दर्द ,दंत पीड़ा और फोड़े-फुंसियों में भी बहुत ही फायदेमंद होता है. 

इसकी पत्तियों का लेप शरीर में दाद, खाज, खुजली, सफेद दाग में बहुत भी राहत पहुंचाता है.

यह फूल भगवान विष्णु और शिव का अति प्रिय पुष्प है. 

सोमवार के दिन पीले कनेर के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं. 

पीले फूलों वाले कनेर के पेड़ में साक्षात भगवान विष्णु का बास होता है .