इन रंग के कपड़ों के साथ करेंगे पूजा तो मां दुर्गा होंगी प्रसन्न!

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से हो रही है.

भक्तों को अलग-अलग रंगों के वस्त्र पहन कर पूजा आराधना करनी चाहिए.

15 अक्टूबर प्रतिपदा में माता शैलपुत्री देवी की ग्रे या भूरा रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.

द्वितीया में ब्रह्मचारिणी देवी की नारंगी रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.

तृतीया के दिन चंद्रघंटा देवी की सफेद रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.

18 अक्टूबर चतुर्थी में कुष्मांडा देवी की लाल रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.

19 अक्टूबर पंचमी के दिन स्कंदमाता देवी की पीला रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.

षष्ठी में कात्यायनी देवी की नीला रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.

सप्तमी में कालरात्रि देवी की बैगनी रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.

22 अक्टूबर अष्टमी में महागौरी देवी की लाल या सफेद रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.

23 अक्टूबर नवमी में  सिद्धिदात्री देवी की हरा रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें.