शुगर-कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल करना है तो ये आजमाएं 

दालचीनी यानि Cinnamon के इस्तेमाल से आप शुगर कंट्रोल कर सकते हैं

अगर आप भी शुगर की समस्या से परेशान हैं या बचना चाहते हैं तो ये आजमाएं

Cinnamon में एंटीबायोटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सिडेंट होता है

अगर आप हर दिन Cinnamon की चाय पीते हैं तो आपका शुगर कम होगा क्योंकि...

Cinnamon शरीर में ग्लूकोज लेवल घटाता है और कोलेस्ट्रॉल भी कम करता है

आइए जानते हैं कि Cinnamon को हर दिन कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं

पानी में Cinnamon, काली मिर्च और अजवाइन 5 मिनट उबालकर पीएं 

Cinnamon के इस्तेमाल से धमनियां मजबूत और हेल्दी रहती हैं

इसके इस्तेमाल से टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क भी कम होता है