अयोध्या के संग्रहालय में देखने को मिलेंगे बाबर कालीन सिक्के

अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बन रहा है.

राम मंदिर के संग्रहालय में अब प्राचीन मुद्राओं वाले सिक्के देखने को मिलेंगे. 

ये सिक्के कई सौ वर्ष पुराने सिक्के हैं.

इन सिक्कों पर भगवान राम, सीता, भरत शत्रुघ्न, लक्ष्मण के अलावा हनुमान के चित्र नजर आ रहे हैं.

इन सिक्कों के अग्रभाग में भगवान राम और सीता सिंहासन पर विराजमान हैं.

तो दाहिने तरफ धनुष और बाण लिए लक्ष्मण जी भी हैं.

पवन पुत्र बजरंगबली भगवान राम को प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. 

इन सभी प्राचीन सिक्कों पर गुरुमुखी भाषा अंकित है. 

इनमे एक सिक्का तो बाबर कालीन सदी का है.