शरद पूर्णिमा में खीर खाने से होंगे कई फायदे 

हिंदू धर्म में अश्विन माह की शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है.  

शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

इसे सुख और समृद्धि प्रदान करने वाली रात माना जाता है. 

इस वर्ष शरद पूर्णिमा 28 अक्तूबर को है.

इस दिन घर की साफ-सफाई करते हुए मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप किया जाता है.

शरद पूर्णिमा पर रातभर खुले आसमान के नीचे खीर रखी जाती है. 

रात भर चांद की रोशनी में खीर रखने से उसमें औषधीय गुण आ जाते हैं. 

शरद पूर्णिमा में चांद अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होकर पृथ्वी पर अमृत की वर्षा करता है. 

ग्रंथों के अनुसार चन्द्रमा को मन और औषधि का देवता कहा जाता है.

इस दिन चांदनी रात में दूध से बने उत्पाद का चांदी के पात्र में सेवन करना चाहिए. 

यह खीर पित्तशामक,शीतल,सात्विक और आरोग्य  होती है.