100 साल पहले ऐसे दिखता था भारत का 'वेनिस'
झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए देश-दुनिया में अलग पहचान रखता है.
लेकसिटी उदयपुर आज से सैकड़ो वर्षो पहले भी इतनी ही खूबसूरत थी.
करीब 100 वर्ष से भी पुरानी तस्वीरे में उदयपुर बड़ी ही आकर्षक दिख रही है.
लेकसिटी को राजस्थान का वेनिस कहा जाता है.
महाराणा भुपाल सिंह के समय में यह तस्वीरे ली गई थी.
इन फोटोस से राजघराने की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
फतह सागर झील ,सिटी पैलेस, माणक चोक, दुध तलाई और जनाना महल को दिखाया गया है.
इन तस्वीरों में झीलों की नगरी की सुंदरता को खास तौर पर दिखाया गया है.
उदयपुर शहर पर्यटक के लिए बेस्ट लोकेशन मानी जाती है.
इसके साथ ही डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए भी उदयपुर बेस्ट लोकेशन है.
दिल्ली में है एशिया के टॅाप 5 बाजार