दिल्ली के इन बाजारों में 20 रुपये में साड़ी, 60 में लहंगा

दिल्ली का लक्ष्मी नगर का मंगल बाजार काफी फेमस है.

इस बाजार में कपड़े, ज्वेलरी, जूते-चप्पल सब मिलेंगे.

यह नाइट मार्केट वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर में लगता है.

इसे घोड़ा मंडी मार्केट कहा जाता है. 

दिल्ली के मंडावली इलाके में बुध बाजार स्थित है.

इस मार्केट में खाने के अलावा आप यहां से हैंडबैग, कपड़े, जूते-चप्पल आदि खरीद सकते हैं.

पहाड़गंज मार्केट में आपको ज्‍वेलरी, किताबें और खूबसूरत बैग आदि सस्ते में मिल जाएंगे. 

दिल्ली का चोर बाजार भी शॉपिंग के लिए बेस्ट है.

इस मार्केट में चोरी के सामान के साथ नए प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं.