इस शेयर ने बना दिया अपने निवेशकों को करोड़पति

इस शेयर ने बना दिया अपने निवेशकों को करोड़पति

पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को 12,000 पर्सेट से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली स्मॉल कैप कंपनी अवंटेल लिमिटेड के शेयर एक बार फिर से सुर्खियों में है

कंपनी ने योग्य शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है

इसके अलावा कंपनी को इंडियन नेवी की एक ईकाई से हाल ही में 10.39 करोड़ का ऑर्डर मिला है, इसके चलते भी इसके शेयर फोकस में हैं

10 अक्टूबर को कारोबार के दौरान एवेंटल के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 324.10 रुपये के अपने नए 52 वीक हाई पर पहुंच गए

कारोबार के अंत में अवंटेल के शेयर बीएसई पर करीब 17.36 फीसदी की बढ़त के साथ 317 रुपये के भाव पर बंद हुए

टेलीकॉम इक्विपमेंट्स बनाने वाली इस कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सोमवार 9 अक्टूबर को बैठक हुई थी

कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है

बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी की तारीख से 2 महीने के भीतर यानी 7 दिसंबर, 2023 तक योग्य शेयरधारकों के खाते में क्रेडिट हो जाएंगे

कंपनी के शेयरों की प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में कंपनी का शेयर करीब 16 फीसदी चढ़ा है

इसका पिछले तीन साल का रिटर्न 1513 फीसदी रहा है, जबकि पिछले 10 सालों में इसने 12563.31 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है