नींबू के पौधा ही नहीं बल्कि पत्तों से हो रही लाखों की कमाई
रसराज नींबू एक बेहद खास प्रजाति है.
चम्पारण जिले के दिग्विजय 4 वर्षों से रसराज नींबू की खेती कर रहे हैं.
इसकी न देखरेख की जरूरत है और न ही यह सूखता है.
दिग्विजय ने 400 नींबू के पौधे लगाए हैं.
इसके एक पौधे की कीमत 100 रुपये है.
इस खेती में एक बार में 40 हजार खर्च आता है.
वहीं 24 लाख रुपये की कमाई हो जाती हैं.
इस पौधे से साल भर में 2000 नींबू मिलते है.
इसके पत्ते का उपयोग त्वचा रोग में लेप के लिए किया जाता है.
इससे कीटनाशक, फिनाइल व साबुन भी बनाया जाता है.
इस पौधे के पत्ते के सामने चीनी भी फेल!