नवरात्रि में जरूर खरीदे ये चीजें, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा!
इस बार नवरात्रि का महापर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.
नौ दिनों में देवी के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है.
नवरात्रि में देवी से जुड़े इन सामानों की खरीदारी जरुर करें.
नवरात्र में कलश घर जरूर लाना चाहिए.
यह समृद्धि और वैभव का प्रतीक होता है.
कलश चांदी,पीतल,तांबा या फिर मिट्ठी का हो सकता है.
नवरात्रि में
देवी के पदचिह्न
को पूजा स्थान पर लगाएं.
इससे पूरे साल घर में देवी का वास होता है और शत्रु दूर होते हैं.
माता रानी को कलावा भी बेहद पसंद है.
नवरात्र में देवी को कलावा अर्पण करने से सभी दुख दूर होंगे.
नवरात्रि में नारियल भी देवी को चढ़ाना चाहिए.
दिल्ली में लें सिक्किम के मोमोज़ का स्वाद