नर से पीछा छुड़ाने के लिए मरने का नाटक करती हैं मादा मेंढक, रिसर्च में खुलासा

नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, बर्लिन द्वारा की गई रिसर्च से एक चौंकाने वाली बात सामने आई है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

रॉयल सोसाइटी ओपन साइंस में इस शोध के बारे में छपा है.

यूरोपियन कॉमन फ्रॉग की मादाएं, नरों से पीछा छुड़ाने के लिए खास तरीका अपनाती हैं.

वसंत के समय ये मेंढक तालाब के पास इकट्ठा होकर आबादी बढ़ाने का काम करते हैं.

नरों की संख्या ज्यादा होती है, इस वजह से एक मादा को कई नर रिझाते हैं.

कई बार नर मेंढक, मादाओं से लड़ने लगते हैं, उन्हें परेशान करते हैं.

उनसे बचने के लिए ये मादाएं मरने का नाटक करती हैं.

शोध से जुड़ी वैज्ञानिक कैरोलिन डिट्रिच ने बताया-

"ये तरीका, धीरे-धीरे मादाओं ने सीखा है, जिससे वो नरों को खुद से दूर कर सकें."

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें