इन 5 शेयरों में आ सकता है सबसे ज्यादा निवेश

इन 5 शेयरों में आ सकता है सबसे ज्यादा निवेश

इन 5 शेयरों में अगले कुछ महीनो में करीब 7,300 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है

इनमें Paytm से लेकर पॉलीकेब इंडिया तक के शेयर शामिल हैं

अगले महीने नवंबर में MSCI के स्टैंडर्स इंडेक्स में बदलाव होने वाला है

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशन इक्विटीज का कहना है कि इस बदलाव में कम से कम 5 नए शेयरों का इंडेक्स में किया जाएगा

ये शेयर पॉलीकेब, Paytm, मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा कम्युनिकेशंस और टाटा मोटर्स DVR हैं

ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि इन 5 शेयरों में सबसे अधिक निवेश पॉलीकेब इंडिया में आएगा

ब्रोकरेज को पॉलीकेब इंडिया में करीब 16,14 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है

दूसरे नंबर पर Paytm की पैरेंट कंपनी 197 कम्युनिकेशंस है. इस शेयर में करीब 167 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,390 करोड़ रुपये आने का अनुमान है

तीसरा शेयर है टाटा कम्युनिकेशंस. इसमें ब्रोकरेज को 172 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,432 करोड़ रुपये आने का अनुमान है

चौथे नंबर पर है मेक्रोटेक डेवलपर्स. इसमें ब्रोकरेज को 170 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,415 करोड़ रुपये आने का अनुमान है

वहीं पांचवा और आखिरी शेयर है टाटा मोटर्स DVR, जिसमें ब्रोकरेज को 174 यानी करीब 1,448 करोड़ रुपये आने का अनुमान है

नुवामा ने कहा कि उसे इसमें से 4 शेयरों के इंडेक्स में शामिल होने का पूरा भरोसा है

इंडेक्स में जब भी कोई नया शेयर शामिल होते हैं, तो ये इंडेक्स फंड भी उस शेयर को उसी वेटेज के साथ खरीदकर अपने इंडेक्स में शामिल करते हैं