साल में सिर्फ 15 दिन मिलती है ये मिठाई

श्राद्ध में बीकानेर के हर मोहल्ले में मिठाई की दुकानें लगती है. 

इन दुकानों में लोग मुनाफा नहीं कमाकर सेवा के भाव से मिठाई बेचते है. 

इस शहर में करीब सैकड़ो अस्थाई मिठाई की दुकानें लगी है. 

इन दुकानों पर मिठाई के भाव आम मिठाई की तुलना में आधी होती है. 

ऐसे में यह मिठाईयां देशी घी में बनी आधी कीमत में मिलती है. 

इन दुकानों से शहरवासी बड़ी संख्या में मिठाई की खरीद कर लाते हैं.

दुकानों पर मोतीपाक 240 से 260 रुपए किलो बेच रहे है.

बड़ी मिठाई की दुकानों में 400 से 440 रुपए किलो बेच रहे है.

15 दिन में 100 टन से ज्यादा मिठाइयों की बिक्री हो जाती है.