रांची में बसा है चोरों का गांव

झारखंड की राजधानी रांची में चोरों का गांव भी बसा है. 

रांची का प्रसिद्ध इलाका बूटी मोड़ को पहले चोरों का गांव कहा जाता था. 

रांची के साहित्यकार मनोज ने बताया बूटी शब्द से लोग इस जगह को जड़ी-बूटी के नाम से जोड़कर देखते हैं. 

बूटी शब्द का अंग्रेजी में अर्थ होता है लूट या लूट का माल. 

अंग्रेजों के समय में इस इलाके के लोग चोरी में सम्मिलित पाए गए.

जिसके कारण उस गांव का नाम ही बूटी (चोरों का गांव) रख दिया गया.

बूटी गांव के कारण ही इस चौक का नाम बूटी मोड़ पड़ा.

अंग्रेजों चले गए, लेकिन इलाके का नाम अब भी बूटी (चोरों का मोहल्ला) है.