जब राजेश खन्ना को पछाड़, स्टार बने विनोद खन्ना

विनोद खन्ना ने करियर की शुरुआत विलेन बनकर की थी. 

विनोद खन्ना ने करियर की शुरुआत विलेन बनकर की थी.

1977 में फिल्म 'परवरिश' से उनका करियर चमक उठा था. 

राजेश खन्ना को पछाड़कर उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी.

उन्होंने शुरुआत में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही निभाए हैं.

करियर में उन्हें 2 बार फिल्मफेयर आवार्ड भी मिल चुका है.

फिल्म 'चांदनी' से वह एक्शन हीरो की इमेज तोड़ रोमांटिक हीरो बने. 

एक्टर होने के अलावा, वह निर्माता और राजनेता भी थे.

एक वक्त में एक्टर सब कुछ छोड़कर ओशो आश्रम में 4 साल तक सन्यासी बन गए थे. 

इसके बाद विनोद खन्ना ने 1987 में 'इंसाफ' से कमबैक किया था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें