Success Story

Arrow

कपास चुन-चुनकर किया कमाल, फौजी की बेटी बनीं SDM

Arrow

मेहनत

Arrow

हरियाणा की बेटियां आज मेहनत और लगन से प्रदेश का नाम रोशन कर रहीं हैं.

Arrow

रिकॉर्ड

Arrow

हरियाणा की बेटियां खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी नए रिकॉर्ड बना कर रही हैं.

Arrow

फौजी की बेटी

Arrow

इसी कड़ी में हरियाणा के फौजी की बेटी निशा श्योराण HCS की परीक्षा पास कर SDM बनी हैं.

Arrow

17वां रैंक

Arrow

भिवानी के लोहारू में फरटिया ताल गांव की बेटी निशा ने HCS की परीक्षा में 17वां रैंक हासिल किया है.

Arrow

खेत के काम

Arrow

खास बात ये है कि निशा पढ़ाई के साथ-साथ घर व खेत के काम में भी परिवार की मदद करती हैं.

Arrow

खेत

निशा आज भी घर से ट्रेक्टर ले जाकर खेत जोतती हैं और खेतों में कपास चुनती हैं.

फौजी

Arrow

निशा की मां टीचर रही हैं और पिता बीएसफ से रिटायर्ड फौजी है.

बचपन

Arrow

पिता राजबीर श्योराण ने बताया निशा की बचपन से ही पढ़ाई में बहुत रुचि थी.

स्कूल

Arrow

निशा स्कूल टाइम में टेस्ट में आधा नंबर कटने भी घर और स्कूल में हंगामा कर देती थी.

Arrow

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें