नवरत्न बनते ही क्यों चढ़े इन 15 कंपनी के शेयर

नवरत्न बनते ही क्यों चढ़े इन 15 कंपनी के शेयर

13 अक्टूबर को इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में बड़ा उछाल आया है

शेयर शुरुआती कारोबार में ही 7 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है

नवरत्न प्रदर्शन करने वाले CPSES के एक चुनिंदा समूह से है

जिन्हें उनके बेहतर प्रदर्शन के चलते केंद्र सरकार द्वारा अधिक ऑटोनॉमी और फाइनेंशियल पावर प्रदान की गई हैं

नवरत्न स्टेटस मिलने के बाद 13 अक्टूबर को इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर सुबह बढ़त के साथ BSE पर 138.70 रुपये और NSE पर 138.50 रुपये पर खुला

यह पिछले बंद भाव से 7.6 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती दर्शाता हुआ BSE पर 146.25 रुपये और NSE पर 146.30 रुपये पर पहुंच गया

सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेस (CPSES) में इरकॉन 15वां नवरत्न होगा

रेल मंत्रालय के तहत आने वाली इरकॉन का कंसोलिडेटेड Basis पर वार्षिक कारोबार FY23 में 10,750 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 765 करोड़ रुपये रहा था

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राइट्स लिमिटेड को भी नवरत्न का दर्जा दिया है. CPSES में राइट्स लिमिटेड 16वां नवरत्न होगी

नवरत्न स्टेटस वाली अन्य 14 कंपनियां हैं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, CONCOR, इंजीनियर्स इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, MTNL, NALCO, NBCC, NLC India, NMDC Limited,

National Steel Corporation, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, RVNL, ONGC Videsh Ltd और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड हैं