मछली पालन से इस शख्स की बदली किस्मत!

कहते हैं कि मन में अगर कुछ कर का जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. 

ऐसी ही कहानी है हाजीपुर के दयालपुर गांव निवासी पंकज कुमार की है.

पंकज कोरोना काल में नौकरी चले जाने के बाद अपने घर पहुंचा. 

पंकज के पास करने को कुछ भी नहीं था. फिर उसने मत्स्य पालन शुरू किया. 

आज मछली का पालन कर घर बैठे ही 7 महीने में 3.5 लाख रुपए कमा रहे हैं. 

पंकज अपने घर पर ही बायोफ्लॉक पद्धति से मछली पालन शुरू किया. 

अक्सर लोग घटिया नस्ल के सीड का इस्तेमाल करते हैं, जिससे मछली का विकास सही से नहीं हो पाता है, 

लेकिन अगर बढ़िया क्वालिटी के सीड का इस्तेमाल किया जाए. 

लोग मछली का बेहतर उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.