दिल्ली में यहां मिलती है रियल फ़्रूट वाली कुल्फी
आइसक्रीम खाना किसे पसंद नहीं होता है.
तेज गर्मी हो कड़ाके की ठंड फ़्रूट आइसक्रीम खाने को मिल जाए तो बात ही कुछ और है.
दिल्ली की इस दुकान पर आपको रियल फ़्रूट वाली स्टफ्ड कुल्फी खाने को मिलेगी.
पुरानी दिल्ली में कुरेमाल कुल्फी के नाम से सबसे फेमस दुकान हैं.
यहां पर आपको मैंगो वाली स्टफ्ड कुल्फी खाने को मिलेगी जिसके लोग काफी दीवाने हैं.
सेब वाली कुछ भी खाने में काफी टेस्टी और फायदेमंद होती हैं.
ठंडी-ठंडी में कुल्फी में जब सेब का फ़्लेवर आता है तो खाने में बहुत मज़ा आता है.
संतरे वाली कुल्फी खाने के लिए लोगों के मन में अलग ही ख्याल आते हैं.
यह कुल्फी खाने में खट्टी-मीठी होती है. जिसे खाकर लोगों को ख़ूब आनंद आता है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी