राजस्थान की भूतही बावड़ी 

राजस्थान में भी काफी बावड़ी हैं. 

ऐसी ही एक बावड़ी है जयपुर के गांव में.

जयपुर से 70 किलोमीटर दूर भांडारेज गांव में. 

यहां एक ऐसी ही अनोखी तिमंजिली बावड़ी है.

यह बावड़ी एक दिन और रात में तैयार हुई थी. 

इस गांव में बावड़ियों को बोरिस के नाम से जाना जाता है.

स्थानीय लोग बताते हैं कि एक बारात भांडारेज गांव में आई थी.

वह बारात बावड़ी के अंदर बनी हुई सुरंग में गई.

जिसके बाद से वह कभी वापस नहीं लौटी. 

इसीलिए इसे भूतों की बावड़ी भी कहा जाता है.