यहां महिला बनती है रावण

बचपन से हम रामलीला देखते आ रहे है और रामलीला में काफी मनोरंजन भी सब करते है.

लेकिन क्या आपने कभी ऐसी अनोखी रामलीला देखी है जिसमें कोई भी पुरुष किरदार ही न हो… 

राम, रावण, हनुमान, लक्ष्मण जैसे सभी पात्र सिर्फ़ महिलाएं ही अदा कर रही हों. 

मंच का संचालन भी पूरी तरह महिलाओं के हाथों में हो.

चंडीगढ़ के पास जीरकपुर के पीर मुछल्ला इलाके में स्थित चिनार होम्स में चल रही ऐसी ही रामलीला में ले चलेंगे. 

इस रामलीला में केवल महिलाओं का ही किरदार होता हैं.

रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. 

इस रामलीला में 9 महीने की बच्ची से लेकर 79 साल की बुज़ुर्ग हिस्सा ले रही है. 

इस रामलीला में कुल 32 कलाकार काम कर रहीं हैं.