हिंदू धर्म में 13 नंबर को क्यों मानते हैं शुभ

किसी भी महीने की 13 तारीख हिंदू धर्म के हिसाब से महत्‍वपूर्ण मानी जाती है.

हिंदू धर्म में 13 के अंक को शुभ माना गया है.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार 13वां दिन त्रयोदशी का होता है, जो भगवान शिव को अर्पित है.

प्रदोष व्रत भगवान शिव के सम्मान में रखा जाता है जो कि महीने के 13वें दिन पर आता है.

महाशिवरात्रि भी माघ महीने के 13वें दिन की रात्रि में मनाई जाती है.

मृत्यु के बाद पूजा अर्चना तेरहवीं यानि 13वें दिन करने का रिवाज है.

थाई मान्‍यता के अनुसार थाई नया साल 13 अप्रैल को मनाया जाता है.

अंक ज्योतिष 13 को मूलतौर पर 4 अंक के तौर पर देखती है, जो शुभ माना जाता है.

वैसे ग्रीस में भी 13 नंबर समग्रता, समापन और प्राप्ति का प्रतीक होता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें