कई बीमारियों के लिए हैं फायदेमंद हैं ये लड्डू, 

मोटे अनाजों से बने व्यंजनों का चलन बढ़ रहा है. 

बाजरे से बनी मीठी पूरी, हलवा, रबड़ी कई दुकानों पर मिल जाएगी.

समोसा खस्ता दही बड़ा, नमकीन, लड्डू, बर्फी और बिस्किट भी उपलब्ध है. 

अभी तक यह व्यंजन महंगा होने के कारण कुछ दुकानों पर मिल रहा था.

मोटे अनाज से तैयार हुए आठ प्रकार के लड्डू प्रयागराज के चकिया में मन्ना चौराहे पर मिल जाएगा. 

ये लड्डू पूरी तरह शुगर फ्री है और मोटे अनाजों से बनाए गए हैं.

ये लड्डू ड्राई फ्रूट की मिठाई से ही मिठाइयां बनाई है. 

अंजीर के लड्डू बनाए हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. 

चॉकलेट वॉलेट लड्डू बनाया है जो हमारा कोलेस्ट्रॉल लेवल चेक करता है.